मुंह मांगा फल है मिलता जयकारा माँ का बोल के लिरिक्स

मुंह मांगा फल है मिलता,
जयकारा माँ का बोल के,
हर एक संकट टलता,
जयकारा मां का बोल के।bd।



श्रद्धा भक्ति से जगाई,

जिन्होंने मां की ज्योति,
उसके आंगन में सुखों की,
सदा ही बारिश होती,
दुःख के कांटे फूल है बनते,
कंकर बनते मोती,
उनकी आशा का बगीचा,
पतझड़ में भी खिलता,
जयकारा मां का बोल के,
मुँह मांगा फल हैं मिलता,
जयकारा मां का बोल के।bd।



मन के मंदिर में बिठा ली,

जिन्होंने अंबे रानी,
मां ने ऐसे भक्तों की ‘लक्खा’,
हर एक बात है मानी,
कल तक जो थे दान मांगते,
आज बने महादानी,
कुटिया जैसा उनका घर तो,
शीशमहल सा बनता,
जयकारा मां का बोल के,
मुँह मांगा फल हैं मिलता,
जयकारा मां का बोल के।bd।



मां के चरणों से जुड़ जाओ,

तोड़ के बंधन झूठे,
नाम की दौलत को ना जग में,
कोई लुटेरा लूटे,
दुनिया रूठे तो नहीं चिंता,
मैया कभी ना रूठे,
सच्ची भक्ति के जादू से,
पत्थर भी है तरता,
जयकारा मां का बोल के,
मुँह मांगा फल हैं मिलता,
जयकारा मां का बोल के।bd।



मुंह मांगा फल है मिलता,

जयकारा माँ का बोल के,
हर एक संकट टलता,
जयकारा मां का बोल के।bd।

गायक – लखबीर सिंह लख्खा जी।
प्रेषक – हरिओम 9368454723


Previous articleहे शिव भोले मुझ पर दो ऐसा रंग चढ़ाय लिरिक्स
Next articleजिंदगी हमने तुम्हारे नाम पे लिख दी लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here