ॐ जय श्री बाबोसा बोलो जय श्री बाबोसा आरती लिरिक्स

ॐ जय श्री बाबोसा,
बोलो जय श्री बाबोसा,
चूरू धाम में विराजत,
रूप हनुमत सा,
ॐ जय श्रीं बाबोसा।।



शीश मुकुट कानो में कुंडल,

लीले असवारी,
करे लीले असवारी,
हाथ में घोटा सोहे,
छवि लागे प्यारी,
ॐ जय श्रीं बाबोसा।।



कोठारी कुल के तुम दीपक,

माँ छगनी नंदन,
बाबोसा माँ छगनी नंदन,
श्री घेवर चंद के दुलारे,
हो भय दुख भंजन,
ॐ जय श्रीं बाबोसा।।



माघ शुक्ल की पँचम,

जन्मे चूरू धाम,
बाबोसा जन्मे चूरू धाम,
परिजन मिलकर जिनको,
दिया था पन्ना नाम,
ॐ जय श्रीं बाबोसा।।



भादव शुक्ल की पंचमी,

स्वर्ग किया प्रस्थान,
बाबोसा स्वर्ग किया प्रस्थान,
मिंगसर शुक्ल की पाँचम,
बने बाबोसा भगवान,
ॐ जय श्रीं बाबोसा।।



हनुमत के मन भाये,

हो बाल बह्मचारी,
तुम बाल बह्मचारी,
भक्तो के हितकारी,
तुम कलयुग अवतारी,
ॐ जय श्रीं बाबोसा।।



परम आराधिका मंजू बाईसा को,

दी ऐसी सौगात,
बाबोसा दी ऐसी सौगात,
भक्तो का कल्याण वो कर रही,
बाईसा दिन रात,
ॐ जय श्रीं बाबोसा।।



इस कलयुग में बाबोसा की,

महिमा है न्यारी,
हो महिमा है न्यारी,
तांती भभूति जल से मिट जाये,
विपदाएं सारी,
ॐ जय श्रीं बाबोसा।।



आरती बाबोसा की ‘दिलबर’,

जो कोई गावे,
बाबोसा जो कोई गावे,
कहत श्री मंजू बाईसा,
हर संकट टल जावे,
ॐ जय श्रीं बाबोसा।।



ॐ जय श्री बाबोसा,

बोलो जय श्री बाबोसा,
चूरू धाम में विराजत,
रूप हनुमत सा,
ॐ जय श्रीं बाबोसा।।

गायक – श्री हर्ष व्यास मुम्बई।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
9907023365


Previous articleजग की माया छोड़ के प्यारे श्याम के गुण तू गाएजा लिरिक्स
Next articleपग पग पे जिसने तुझे संभाला है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here