दो एकम दो दो दुनी चार,
प्रेम से बोलो,
मैया जी की जय जयकार।
दोहा – चाहे जितनी उम्र हमारी,
पर माँ के है बच्चे सारे,
आओ याद करे पहाड़ावाली को,
गिन कर आज पहाड़े।
दो एकम दो दो दुनी चार,
प्रेम से बोलो,
मैया जी की जय जयकार,
दो तिया छह दो चौके आठ,
देखो जी देखो जी,
मेरी मैया जी के ठाठ,
दो एकम दो दो दूनी चार,
प्रेम से बोलो,
मैया जी की जय जयकार,
चोला लाल मैया का चोला,
लाल लाल लाल,
दो एकम दो दो दूनी चार,
प्रेम से बोलो,
मैया जी की जय जयकार।।
मैया की महिमा है बड़ी महान,
जयकारे से गूंजता है सारा जहान,
शेरावाली मैया तेरी ऊँची है शान,
बच्चों को ममता का देती वरदान,
लाल है बिंदिया लाल है चुनरिया,
लाल है बिंदिया लाल है चुनरिया,
लाली करे कमाल, लाल लाल,
चोला लाल मैया का चोला,
लाल लाल लाल,
दो एकम दो दो दूनी चार,
प्रेम से बोलो,
मैया जी की जय जयकार,
दो पन्जे दस दो छक्के बारह,
भक्तो को मैया ने दिया सहारा।।
शक्ति की ज्योत देवो ने लगाई,
शक्ति की शक्ति ने धूम मचाई,
भरते है पानी देवताओं के राजा,
राजा इंद्र ने बाल्टी मंगाई,
भैरव करते है निगरानी,
लेकर हाथ में भाला, लाल लाल,
चोला लाल मैया का चोला,
लाल लाल लाल,
दो एकम दो दो दूनी चार,
प्रेम से बोलो,
मैया जी की जय जयकार,
दो सत्ते चौदह दो अठे सोलह,
मैयाजी के भजनों में तन मन डोला।।
पवन देव ने आके रसोई बनाई,
सूरज की किरणों ने अग्नि जलाई,
चंद्रमा की चांदनी ने किया है उजाला,
तारी सितारों ने थाली सजाई,
शेरावाली के भरे भंडारे,
करती है मालामाल, लाल लाल,
चोला लाल मैया का चोला,
लाल लाल लाल,
दो एकम दो दो दूनी चार,
प्रेम से बोलो,
मैया जी की जय जयकार,
दो नव्वे अठारह दो दाहे बीस,
शक्ति के चरणों में झुक जाए शीश।।
दो एकम दो दो दूनी चार,
प्रेम से बोलो,
मैया जी की जय जयकार,
दो तिया छह दो चौके आठ,
देखो जी देखो जी,
मेरी मैया जी के ठाठ,
दो एकम दो दो दूनी चार,
प्रेम से बोलो,
मैया जी की जय जयकार,
चोला लाल मैया का चोला,
लाल लाल लाल,
दो एकम दो दो दूनी चार,
प्रेम से बोलो,
मैया जी की जय जयकार।।
स्वर – सोनू निगम / अनुराधा पौडवाल।
प्रेषक – पंकज प्रवेश।
7903983934