दे दे अब तो सांवरे,
जीवन में तू साथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीनानाथ,
दे दे अब तो साँवरे।bd।
क्यों मेरे जीवन में यूँ,
इतना अँधेरा है,
जहाँ इनायत है तेरी,
वहां वसेरा है,
कर दे मेहर दीन पे,
जाने सारी बात,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीनानाथ,
दे दे अब तो साँवरे।bd।
हर घड़ी दर पे तेरे,
रहमत बरसती है,
मिलने को तुमसे मेरी,
अब रूह तरसती है,
कब तक बाबा खड़ा रहूं,
दर तेरे दिन रात,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीनानाथ,
दे दे अब तो साँवरे।bd।
भीड़ में मुझको कहीं तुम,
भूल ना जाना,
रो रहा कबसे तेरे,
ये दर पे दीवाना,
धर दे अब ‘जालान’ के,
सिर पे अपना हाथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीनानाथ,
दे दे अब तो साँवरे।bd।
दे दे अब तो सांवरे,
जीवन में तू साथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीनानाथ,
दे दे अब तो साँवरे।bd।
Singer – Chanchal Bhati
Lyrics – Pawan Jalan Bhiwani