गौरा मेहंदी लगाओ भजन लिरिक्स

मेरी भोले से हो गई बात,
लेके आयेंगे वो बारात,
गौरा मेहंदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



गरुड़ सवारी विष्णु चले है,

विष्णु चले संग ब्रह्मा चले है,
और नारद भी आयेंगे साथ,
गौरा मेंहदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



हाथी न घोड़े न होगी सवारी,

भूतों प्रेतों की पलटन है सारी,
होगी नंदी गणों की बारात,
गौरा मेंहदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



भोले की जटा में रहती है गंगा,

हाथों में डमरू मस्तक पे चंदा,
वो तो नंदी पे होंगे सवार,
गौरा मेंहदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



देखो बाराती कैसे निराले,

पीते है भर भर भांगिया के प्याले,
वो तो घोटा लगाएं दिन रात,
गौरा मेंहदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



भोले की आ गई देखो सवारी,

पिया मिलन की आ गई बारी,
अब तो फेरे भी होंगे सात,
गौरा मेंहदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।



मेरी भोले से हो गई बात,

लेके आयेंगे वो बारात,
गौरा मेहंदी लगाओ,
ओ गौरा मेंहदी लगाओ।।

Singer / Upload – Priya Sajan
8168935277


Previous articleतेरे चरणों का मैं प्रेमी हूँ एक नज़र करदे लिरिक्स
Next articleमेरा दिल करता है श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here