ये गोकुल और ये ग्वाले नन्दलाला तुझे पुकारे लिरिक्स

ये गोकुल और ये ग्वाले,
नन्दलाला तुझे पुकारे,
तू आकर मुरली बजा रे,
मधुबन में रास रचा रे,
ये गोकुल और ग्वालें,
तेरा रस्ता निहारे,
मेरे प्यारे सांवरा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।bd।

तर्ज – तू जब जब मुझको पुकारे।



मुरली बजाने वाला तू,

सबको नचाने वाला तू,
दुनिया बनाने वाला तू,
दुनिया चलाने वाला तू,
दुनिया को इंतजार है,
तुझसे बड़ा ही प्यार है,
तेरी झलक जो देख ले,
बेड़ा सभी का पार है,
नटखट आ रे,
झटपट आ रे,
अब देर ना लगा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।bd।



सबको हंसाने वाला तू,

सबको लुभाने वाला तू,
गिरते हुए को थामकर,
ऊपर उठाने वाला तू,
काला सा तेरा रंग है,
प्यारा सा तेरा ढंग है,
सबके मन को भा गया,
हर दिल में तू समा गया,
नटखट आ रे,
झटपट आ रे,
अब देर ना लगा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।bd।



कैसे जियेंगे सांवरा,

बिन तेरे संसार में,
नैया खड़ी है सांवरा,
बिच भंवर मजधार में,
मुरली बजाकर आ भी जा,
और हमको तू ही बचा,
नटखट आ रे,
झटपट आ रे,
अब देर ना लगा,
तेरी मुरली बजा,
Bhajan Diary Lyrics,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।bd।



ये गोकुल और ये ग्वाले,

नन्दलाला तुझे पुकारे,
तू आकर मुरली बजा रे,
मधुबन में रास रचा रे,
ये गोकुल और ग्वालें,
तेरा रस्ता निहारे,
मेरे प्यारे सांवरा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।bd।

Singer – Akshita Rajput


Previous articleभक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे लिरिक्स
Next articleघर आए नंदलाला जन्माष्टमी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here