आता भी अकेला है और,
जाता भी अकेला है,
जिंदगी ने संग तेरे,
जिंदगी ने संग तेरे,
खेल कैसा खेला है,
आता भी अकेला हैं और,
जाता भी अकेला है।bd।
aata bhi akela hai aur jata bhi akela hai
देखे – जिंदगी में हजारो का मेला।
जिंदगी के मेले में,
गम भी ख़ुशी भी है,
हद से दुखी है कोई,
हद से सुखी भी है,
पूछता है हर कोई,
पूछता है हर कोई,
कैसा ये झमेला है,
आता भी अकेला हैं और,
जाता भी अकेला है।bd।
जोड़े है खजाने फिर भी,
बुझती ना प्यास है,
खुशियों के सौदागर की,
हर आत्मा उदास है,
जा रहा है दुनिया से,
जा रहा है दुनिया से,
पास में ना ढेला है,
आता भी अकेला हैं और,
जाता भी अकेला है।bd।
काल का नगाड़ा बाजे,
छोड़ झूठी शान को,
कुछ पल बचे है पगले,
जप हरि नाम को,
इन वीरान राहों पर,
इन वीरान राहों पर,
हर कोई अकेला है,
आता भी अकेला हैं और,
जाता भी अकेला है।bd।
अपने गुनाहों की,
गठरी तू खोल दे,
आत्मा जो कहती है,
वो ही सच बोल दे,
गफलत को छोड़ ‘कमल’,
गफलत को छोड़ ‘कमल’,
जाने की बेला है,
Bhajan Diary Lyrics,
आता भी अकेला हैं और,
जाता भी अकेला है।bd।
आता भी अकेला है और,
जाता भी अकेला है,
जिंदगी ने संग तेरे,
जिंदगी ने संग तेरे,
खेल कैसा खेला है,
आता भी अकेला हैं और,
जाता भी अकेला है।bd।
Singer – Yashpreet Kaur
bari दूर से आये हैं तर्ज़ pe भजन