बाबा ओ बाबा,
तेरे सिवा नहीं कोई हमारा,
तू ही मेरी मंजिल तू ही किनारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुजारा,
बाबा ओं बाबा।bd।
देखे – बाबा ओ बाबा भूलूँ ना द्वारा।
तुम्ही से रोशन है,
हर नूर में ज्योति,
तेरी कृपा से पत्थर,
बन जाए मोती,
अगर तेरी रहमत,
मुझ पर नहीं होती,
दुनिया में मेरे बाबा,
हस्ती ना होती,
बाबा ओं बाबा,
तेरी कृपा का ही खेल है सारा,
अंधेरों में भी मिल जाए,
हमको उजारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुजारा,
बाबा ओं बाबा।bd।
समय की चोटों से,
जब भी कोई हारा,
तेरी शरण में उसको,
मिला है सहारा,
नसीबों से मिलता,
बाबा तेरा द्वारा,
तेरे प्रेमियों का तुने,
जीवन संवारा,
बाबा ओं बाबा,
सच्चे हृदय से,
जिसने पुकारा,
संकट से तूने,
उसको उबारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुजारा,
बाबा ओं बाबा।bd।
खुशी का हर एक पल,
तुमसे ही पाया है,
बेरंग सी जिंदगी को,
तुने सजाया है,
जमाने ने बाबा,
दर दर घुमाया है,
तूने दयालु मुझको,
गले से लगाया है,
बाबा ओं बाबा,
‘सोनू’ कहे कोई,
तुमसा ना प्यारा,
प्रेमियों का प्रेमी तू,
यारों का यारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुजारा,
बाबा ओं बाबा।bd।
बाबा ओ बाबा,
तेरे सिवा नहीं कोई हमारा,
तू ही मेरी मंजिल तू ही किनारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुजारा,
बाबा ओं बाबा।bd।
स्वर – संजय मित्तल जी।