वो कौन सी जगह जो मेरे श्याम की नहीं लिरिक्स

वो कौन सी जगह,
जो मेरे श्याम की नहीं,
घनश्याम की नही,
वो कौन जगहा है।।



रंगों में श्याम रंग बस,

प्यारा मुझे लगे,
दीवाना जग तेरा तो भला,
कोई क्या करे,
मैं भी दीवाना श्याम का,
कोई और का नहीं,
कोइ और का नही,
वो कौन सी जगहा,
जो श्याम की नहीं,
घनश्याम की नही।।



मै रूप का तुम्हारे,

दीवाना हो गया,
गा गा के नाम तेरा,
मस्ताना हो गया,
मेरा रहे तूँ बनके,
कोई और का नहीं,
कोई और का नही,
वो कौन सी जगहा,
जो श्याम की नहीं,
घनश्याम की नही।।



पाँव में तेरी पैजनी,

कितनी सुघर लगे,
श्री शंख चक्र पदम् से,
तेरे चरण सजे,
तेरे तेरे सिवा ‘राजेंद्र’ का,
और कोई नही,
हाँ और कोई नहीं,
वो कौन सी जगहा,
जो श्याम की नहीं,
घनश्याम की नही।।



वो कौन सी जगह,

जो मेरे श्याम की नहीं,
घनश्याम की नही,
वो कौन जगहा है।।

गीतकार/गायक – राजेंद्र प्रसाद सोनी।
8839272340


https://youtu.be/fVl60f1ySlg

Previous articleहंसा चेतकर चाली म्हारा बीर आखिर में हंसा जावणो लिरिक्स
Next articleश्याम धणी के दरबार से ना जाता है कोई हार के लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here