तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
कुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
tere laadle ka laad tu lada de o mere sawariya
तर्ज – इस प्यार से मेरी तरफ।
तुम तो दाता दया के हो सागर,
फिर भी खाली क्यों मेरी ये गागर,
मेरी ये गागर,
गुलशन मेरा खुशियों से तू सजा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
अवगुण लाखों हज़ारों कमी है,
खुद से हूँ नाखुश आँखों में नमी है,
आँखों में नमी है,
मुझे पापों से मुक्ति तू दिला दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
कैसे चुकाऊं उधार तुम्हारा,
कैसे पाऊं प्यार तुम्हारा,
प्यार तुम्हारा,
रंग प्रेम का ‘मोहित’ पे तू चढ़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
कुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
Singer – Nisha Soni