मेरे शंकर भोले भाले बेड़ा पार लगाते है लिरिक्स

मेरे शंकर भोले भाले,
बेड़ा पार लगाते है,
हर दुःख संकट में,
शिव भोले ही काम आते है।bd।
mere shankar bhole bhale
तर्ज – दिल दीवाने का डोला।



सागर से निकला हलाहल,

देवों में मच गई हलचल,
सब देवता मिल के शिव के,
गुण गाने लगे वो हरपल,
शिव पीकर विष देवों के,
संकट को मिटाते है,
हर दुःख संकट में,
शिव भोले ही काम आते है।bd।



जब भक्त भगीरथ गंगा,

को धरती पर ले आए,
गंगा का वेग भयंकर,
इस धरती पर ना समाए,
गंगा को शिवजी अपनी,
जटाओं में समाते है,
हर दुःख संकट में,
शिव भोले ही काम आते है।bd।



ऋषियों ने गो हत्या का,

गौतम पे दोष लगाया,
जप तप कर ऋषि गौतम ने,
शिव जी को खूब मनाया,
गंगाजल से गौतम का,
शिव दोष मिटाते है,
हर दुःख संकट में,
शिव भोले ही काम आते है।bd।



देवों के संग दानव ने,

जब जब भी युद्ध मचाया,
सब देव जनो ने मिलकर,
शिव जी का ध्यान लगाया,
भोले भंडारी से सब,
वरदान पाते है,
Bhajan Diary Lyrics,
हर दुःख संकट में,
शिव भोले ही काम आते है।bd।



मेरे शंकर भोले भाले,

बेड़ा पार लगाते है,
हर दुःख संकट में,
शिव भोले ही काम आते है।bd।

Singer – Sanjay Chauhan


Previous articleगुरुवर के चरणों में मेरा है प्रणाम लिरिक्स
Next articleरहता बाबा हरदम मेरे साथ है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here