एक जोगण मीराबाई थी एक जोगण मैं हो गई लिरिक्स

मन्नै लादे केसरी बाणा माँ,
मन्नै जोगी के संग जाना माँ,
पहर खड़ाऊ नाचूंगी,
ऐसी रोगण मैं हो गई,
एक जोगण मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई।।



चाहे सूली सेज चढ़ा दो मां,

चाहे विष का प्याला प्यादो मां,
मेरे जोगी की फटकार लगी,
उस जोगी त मिलवादो मां,
हंसना मन्नै सिखादो मां-2,
दुख भोगण मैं हो गई,
एक जोगन मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई।।



मन्नै मंदिर मस्जिद छान लिए,

घणी घूमी गुरुद्वारा म,
मन्नै इसी बावली कर राखी,
मन्नै मां दिख स सारा म,
मंगती बण क मांगू सू-2,
ऐसी जोगण में हो गई,
एक जोगन मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई।।



मेरी सखी सहेली पूछ तो,

फक्कड़ मरजाना बता दियो,
औरंगनगर के श्मशाना म,
मेरा ठिकाना बता दियो,
जोग स जोग न मिला दियो-2,
संजोगण में हो गई,
एक जोगन मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई।।



मन्नै लादे केसरी बाणा माँ,

मन्नै जोगी के संग जाना माँ,
पहर खड़ाऊ नाचूंगी,
ऐसी रोगण मैं हो गई,
एक जोगण मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई।।

गायक / प्रेषक – मुकेश गर्ग।
90538 99999


Previous articleधजबन्द लाज रखो म्हारी रामदेवजी सायल लिरिक्स
Next articleवीर हनुमाना वीर बजरंगा भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here