धूम मची है आया बालाजी का उत्सव लिरिक्स

धूम मची है आया,
बालाजी का उत्सव,
झूमे सारा संसार,
देखो नर और नार,
सारे नाच रहे,
धूम मची हैं आया,
बालाजी का उत्सव।।
dhum machi hai aaya balaji ka utsav lyrics

तर्ज – कौन दिशा में।



चैत सुदी पूनम दिन आया,

झूम रहा संसार हो,
माँ अंजनी के घर आँगन में,
गूंज रही किलकार हो,
गोद लिए माँ लाल को अपने,
निरखे बारम्बार हो,
हौले हौले कपि को,
झुलावे मैया पलना,
झूमे सारा संसार,
देखो नर और नार,
सारे नाच रहे,
धूम मची हैं आया,
बालाजी का उत्सव।।



डम डम ढोल नगाड़े बाजे,

घर घर बाजे थाल हो,
चांदी के पलने में झूले,
माँ अंजनी का लाल हो,
राम प्रभु का सेवक प्यारा,
दुष्टों का ये काल हो,
आज खिली है माता,
अंजनी की बगिया,
बाबा लिए अवतार,
छाई खुशियाँ अपार,
सारे नाच रहे,
धूम मची हैं आया,
बालाजी का उत्सव।।



भक्तो का रखवाला है ये,

राम का सेवक ख़ास हो,
शरणागत को मेरा बाबा,
करता नहीं निराश हो,
हाथ दया का रखना बाबा,
‘हर्ष’ करे अरदास हो,
आज लगा है देखो,
भक्तो का मेला,
Hanuman Bhajan Diary Lyrics,
झूमे सारा संसार,
देखो नर और नार,
सारे नाच रहे,
धूम मची हैं आया,
बालाजी का उत्सव।।



धूम मची है आया,
बालाजी का उत्सव,
झूमे सारा संसार,
देखो नर और नार,
सारे नाच रहे,
धूम मची हैं आया,
बालाजी का उत्सव।।

Singer – Bal Kishna Sharma


Previous articleविधाता अजब लिखी तकदीर भजन लिरिक्स
Next articleरूसो मत श्याम रिझाणो कोणी आवे रे भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here