जिंदगी राम की देन है इसके हरपल को जीना पड़ेगा लिरिक्स

जिंदगी राम की देन है,
इसके हरपल को जीना पड़ेगा,
हो ख़ुशी गम भी गर साथ हो,
घूंट खुश हो के पीना पड़ेगा,
जिन्दगी राम की देन है,
इसके हरपल को जीना पड़ेगा।।
zindagi ram ki den hai bhajan lyrics

तर्ज – जिंदगी प्यार का गीत है।



आस्था और विश्वास से,

डूबती नाव तर जाती है,
आए जितनी भी दुश्वारियां,
जिंदगानी संवर जाती है,
राम का नाम सुखदायी है,
पूजा सत्संग से पीना पड़ेगा,
जिन्दगी राम की देन है,
इसके हरपल को जीना पड़ेगा।।



राम चलना सीखा देता है,

राम बढ़ना सीखा देता है,
राम दे हौंसलों में असर,
राम उड़ना सीखा देता है,
काम सब सार्थक हो यूँ ही,
राम धुन में ही रहना पड़ेगा,
जिन्दगी राम की देन है,
इसके हरपल को जीना पड़ेगा।।



राम कहने को मंदिर में है,

वो धरा में है अम्बर में है,
राम जी तो है हर एक जगह,
राम खोजो तो हर घर में है,
राम सच में अहिंसा में है,
प्रेम से ये रस पीना पड़ेगा,
Bhajan Diary Lyrics,
जिन्दगी राम की देन है,
इसके हरपल को जीना पड़ेगा।।



जिंदगी राम की देन है,

इसके हरपल को जीना पड़ेगा,
हो ख़ुशी गम भी गर साथ हो,
घूंट खुश हो के पीना पड़ेगा,
जिन्दगी राम की देन है,
इसके हरपल को जीना पड़ेगा।।

Lyrics By – Prem Bharti


Previous articleजिनके हृदय में है सिया राम उनके निकट बसे श्री हनुमान लिरिक्स
Next articleअंजनी के लाला एक बार मिला दे मोहे राम से लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here