मेरे संग सांवरा हरदम मुझे किस बात की चिंता लिरिक्स

मेरे संग सांवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता।।
mere sang sanwara hardam lyrics

तर्ज – जहाँ बनती है तकदीरें।
इसी तर्ज पे – हनुमान जी का दिल।



जिसे अपना ले सांवरिया,

उसे फिर कौन ठुकराए,
मुझे गोदी में रखता है,
मुझे गोदी में रखता है,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता।।



ना डर गिरने का है मुझको,

ना ख्वाहिश है सँभलने की,
डोर बाबा के हाथों में,
डोर बाबा के हाथों में,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता।।



ये रिश्ता ख़ास है उनसे,

नहीं इसमें मिलावट है,
वो मालिक है मैं नौकर हूँ,
वो मालिक है मैं नौकर हूँ,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता।।



मेरे कर्मो की ना पूछो,

‘रसिक’ जो हूँ रजा उनकी,
दिया बाबा का खाता हूँ,
दिया बाबा का खाता हूँ,
Bhajan Diary Lyrics,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता।।



मेरे संग सांवरा हरदम,

मुझे किस बात की चिंता,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता।।

Singer – Devanshi Solanki


Previous articleतेरे दर पे आ गया हूँ आना तो काम था मेरा लिरिक्स
Next articleसंजीवन लेने बजरंगी पवन वेग से आए लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here