जिनकी कृपा से जिंदगी कटती है शान से लिरिक्स

जिनकी कृपा से जिंदगी,
कटती है शान से।

दोहा – हर ख़ुशी मिल रही,
हे श्याम तेरे दरबार से,
आई हूँ शरण तिहारी जबसे,
खाली ना आई मैं हर बार रे।



जिनकी कृपा से जिंदगी,

कटती है शान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं,
सरगम की तान से।।

तर्ज – तेरी कृपा से ही चले।



महिमा मैं जब से गा रही,

वाणी के रूप में,
करुणा की छाँव मिल रही,
संकट की धूप में,
कश्ती भवर से निकली है,
हर एक तूफ़ान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं,
सरगम की तान से,
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी,
कटती है शान से।।



है कौन जिसपे श्याम का,

जादू नहीं चला,
जादू से इसके कोई,
कैसे बचे भला,
मुस्कान इसकी भक्तों को,
मारे है जान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं,
सरगम की तान से,
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी,
कटती है शान से।।



इनकी कृपा के प्रेमियों,

वाह वाह क्या बात है,
ऊँगली अगर बढ़ाओ तो,
पकडे ये हाथ है,
गाता सकल जगत यही,
दिल से जुबान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं,
सरगम की तान से,
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी,
कटती है शान से।।



जिनकी कृपा से ज़िन्दगी,

कटती है शान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं,
सरगम की तान से।।

Singer – Ranjeeta Shahi


Previous articleकर सिंघ सवारी माई लगे प्यारी भुवन विराजे मोरी माँ लिरिक्स
Next articleमैं गुड़िया तेरे आँगन की श्याम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here