जबसे श्याम से मेरी मुलाकात हो गई भजन लिरिक्स

जबसे श्याम से मेरी,
मुलाकात हो गई,
तब से खुशियों की जैसे,
बरसात हो गई,
मिले श्याम से नैना,
और फिर बात हो गई,
तब से खुशियों की जैसे,
बरसात हो गई।।

तर्ज – छुप गए सारे नज़ारे।



मुझको निहारा है उसने पुकारा,

किया फिर एक इशारा,
इस इशारे से बदली किस्मत सारी,
मैं तो ऐसे नैनो पे जाऊं बलिहारी,
उसी की किरपा से ये,
करामात हो गई,
तब से खुशियों की जैसे,
बरसात हो गई।।



और क्या बताऊँ मैं तुमको सुनाऊ,

वो लीला उस प्यारे की,
केवल नैनो का उसके खेल है सारा,
बहती जिससे निरंतर प्रेम की धारा,
छाया श्याम की जबसे,
‘मीनू’ के साथ हो गई
तब से खुशियों की जैसे,
बरसात हो गई।।



जिसने भी जाना है श्याम को माना,

वही बन गया दीवाना,
खाटू नगरी से जब भी तुम जाओगे,
पाकर धीरज तुम भी फिर वहीँ आओगे,
अब दिन होली दिवाली,
हर रात हो गई,
तब से खुशियों की जैसे,
बरसात हो गई।।



जबसे श्याम से मेरी,

मुलाकात हो गई,
तब से खुशियों की जैसे,
बरसात हो गई,
मिले श्याम से नैना,
और फिर बात हो गई,
तब से खुशियों की जैसे,
बरसात हो गई।।

Singer – Meenu Vijay Sharma

ये भी देखें – जबसे तेरी मेरी मुलाकात।


Previous articleबाला हम सब उतारे तेरी आरती लिरिक्स
Next articleलाया हूँ श्रद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here