शिवनाथ तेरी महिमा आ आ,
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये,
नाचे धरा गगन तो आ आ,
नाचे धरा गगन तो,
झूमें दसो दिशाएँ,
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये।।
तू देव सबसे न्यारा,
तुझको नमन हमारा,
लाये है तेरे द्वारे,
दर्शन की कामनाये,
शिव नाथ तेरी महिमा,
शिवनाथ तेरी महिमा,
पंछी पवन सुनाएँ,
नाचे धरा गगन तो,
झूमें दसो दिशाएँ
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये।।
मस्तक पे चन्द्र आधा,
है रूप तेरा साधा,
आयी है गंग धारा,
लेकर तेरी जटाएं,
शिव नाथ तेरी महिमा,
शिव नाथ तेरी महिमा,
तारें गगन के गाये,
नाचे धरा गगन तो,
झूमें दसो दिशाएँ
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये।।
है प्रेम की सुधा भी,
है रूपचंद्रिका भी,
हो नील कंठ वाले,
कैसे तुझे रिझाये,
शिवनाथ तेरी महिमा,
तारें गगन के गाये,
नाचे धरा गगन तो,
झूमें दसो दिशाएँ
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये।।
शिव नाथ तेरी महिमा आ आ,
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये,
नाचे धरा गगन तो आ आ,
नाचे धरा गगन तो,
झूमें दसो दिशाएँ,
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये।।
जी मुझे ये भजन बहुत ही अच्छा लगा है में आशा करता हु की आप ऐसे भजन और अपलोड करे
Nice bhajan…. ? ?
Thik hai
बहुत प्यारा शिव जी का भजन है और इसकी जो धुन है वह भी बहुत प्यारी है हर हर महादेव