जाना है मुझे माँ के दर पे सुनो बाग के माली भजन लिरिक्स

जाना है मुझे माँ के दर पे,
सुनो बाग के माली,
मेरी माँ के लिए,
माला पिरो दे अजब निराली,
पहन जिसे खुश हो जाए,
मेरी मैया शेरावाली,
मेरी माँ के लिए,
माला पिरो दे अजब निराली।।



भांत भांत के फूल और कलियाँ,

चुन बगिया से लाना,
श्रद्धा के धागे में प्रेम की,
सुई से फूल सजाना,
मुंह माँगा तुझे दाम मैं दूंगा,
मुंह माँगा तुझे दाम मैं दूंगा,
बात नहीं डर वाली,
मेरी माँ के लिए,
माला पिरो दे अजब निराली।।



गेंदा गुलाब चमेली चम्पा,

मरुआ और गुलद्वारी,
सूरजमुखी रात की रानी,
मोतिया जूही कचनारी,
संदल कमल मोगरा संग में,
संदल कमल मोगरा संग में,

लाजवंती मतवाली,
मेरी माँ के लिए,
माला पिरो दे अजब निराली।।



पहने जब माला मेरी माँ,

सुख अमृत बरसा दे,
‘कँवल सरल’ से भक्तो की,
सोई तक़दीर जगा दे,
खिल जाए ‘लख्खा’ के मन की,
खिल जाए ‘लख्खा’ के मन की,

मुरझाई जो डाली,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरी माँ के लिए,
माला पिरो दे अजब निराली।।



जाना है मुझे माँ के दर पे,

सुनो बाग के माली,
मेरी माँ के लिए,
माला पिरो दे अजब निराली,
पहन जिसे खुश हो जाए,
मेरी मैया शेरावाली,
मेरी माँ के लिए,
माला पिरो दे अजब निराली।।

Singer – Lakhbir Singh Lakkha Ji


Previous articleसोना चांदी हिरे मोती रंगले बंगले महल चौबारे भजन लिरिक्स
Next articleतरस रही है तेरे दरस को कबसे मेरी नजरिया भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here