मेरा गोविन्द रखवाला भजन लिरिक्स

नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविन्द रखवाला,
मेरा गोविंद रखवाला,
मेरा गोविंद रखवाला,
मैं नाचूं प्रेम में उसके,
नचाए बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।

तर्ज – मेरे सरकार आये है।



चढ़ा मुझपे नशा ऐसा,

की अब बेहोशी छाई है,
की अब बेहोशी छाई है,
कहा किसने सुना किसने,
ये जाने बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।



कदम अब रुक नहीं पाते,

की मैं गिरता ही जाता हूँ,
की मैं गिरता ही जाता हूँ,
नहीं सुध अब सम्भलने की,
संभाले बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।



है दिल में जख्म जितने भी,

वो अब दुखते ना जलते है,
वो अब दुखते ना जलते है,
मेरे घावों पे अब मरहम,
लगाए बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।



‘सुनील’ अब ये तमन्ना है,

की मैं उसमे ही खो जाऊं,
की मैं उसमे ही खो जाऊं,
मैं लेटूँ गोद में उसकी,
सुलाए बांसुरी वाला,
Bhajan Diary Lyrics,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।



नहीं परवाह ज़माने की,

मेरा गोविन्द रखवाला,
मेरा गोविंद रखवाला,
मेरा गोविंद रखवाला,
मैं नाचूं प्रेम में उसके,
नचाए बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।

Singer – Shelly Sharma
जन्माष्टमी के सभी भजन यहाँ ⇨ देखें।


Previous articleजनम लियो कृष्ण कन्हाई भजन लिरिक्स
Next articleहुआ नन्द भवन में शोर नन्द घर लाला हुआ भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here