बरसाने वाली राधे,
एक काम करवा दे,
उस मुरली वाले श्याम से,
मुलाकात करवा दे,
उस मुरली वालें श्याम से,
मुलाकात करवा दे।।
तर्ज – दिल दीवाने का डोला।
हम श्याम के है दीवाने,
पर वो तेरा गुण गाएं,
हम उसकी शरण में जाए,
वो तेरे घूंघरी लगाए,
एक बार तू सांवरिये से,
थोड़ी बात करवा दे,
उस मुरली वालें श्याम से,
मुलाकात करवा दे।।
जब तेरी पायल बाजे,
वो दौड़ा दौड़ा आए,
तेरे ही लिए वो अपनी,
मुरली की तान सुनाए,
पायल की अपनी मोहन को,
झंकार सुनवा दे,
उस मुरली वालें श्याम से,
मुलाकात करवा दे।।
राधा के बिना ये कान्हा,
लगता है बिलकुल सुना,
ये ‘शुभम रूपम’ का कहना,
दोनों को नमन है करना,
इस जुगल जोड़ी की हमको,
तस्वीर दिखला दे,
Bhajan Diary Lyrics,
उस मुरली वालें श्याम से,
मुलाकात करवा दे।।
बरसाने वाली राधे,
एक काम करवा दे,
उस मुरली वाले श्याम से,
मुलाकात करवा दे,
उस मुरली वालें श्याम से,
मुलाकात करवा दे।।
स्वर – शुभम रूपम।