हे शिव शंकर डमरुधारी,
गंगाधारी हे त्रिपुरारी,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
तन भस्मी और सर्प की माला,
अद्भुत शिव का रूप निराला,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
बाघम्बर तव तन पे विराजे,
माथे पर है चंदा साजे,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
कानन में बिच्छू के कुण्डल,
हाथ त्रिशूल और डमरू कमंडल,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
जय शंकर जय त्रिनेत्र धारी,
भक्त जनो की विपदा टारि,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
नंदी पर असवार जो आते,
सबके दुखड़े आप मिटाते,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
Bhajan Diary Lyrics,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
गणपति गौरा संग विराजे,
कार्तिक नंदी संग में साजे,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
है कैलाश पे तुम्हरा वासा,
पूरण करते सबकी आशा,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
बारह ज्योतिर्लिंग तुम्हारे,
कलियुग में है सांचे सहारे,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
सोमनाथ जय मल्लिकार्जुन,
महाकालेश्वर ओम्कारेश्वर,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
ऊँचे पर्वत केदारनाथा,
भीमाशंकर दीनानाथा,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
विश्वनाथ की महिमा भारी,
त्रयंभकेश्वर दर्शन सुखकारी,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
वैद्यनाथ धाम स्वर्ग से पावन,
नागेश्वर है अतिमनभावन,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
रामेश्वर दक्षिण में साजे,
घृणेश्वर डमरू ध्वनि बाजे,
Bhajan Diary Lyrics,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
इनका दर्शन जिसने पाया,
शिव शंकर ने पार लगाया,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
हे शिव शंकर डमरुधारी,
गंगाधारी हे त्रिपुरारी,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
Singer – Akshat Rahi & Pooja Sharma