प्रभु मैंने तुम्हे पार किया तुम मोहे पार करो भजन लिरिक्स

प्रभु मैंने तुम्हे पार किया,
तुम मोहे पार करो।

दोहा – केवट ने जब प्रभु श्रीराम को,
नाव से नदी के पार किया,
उतराई जब प्रभु देने लगे,
उसने इंकार किया।



प्रभु मैंने तुम्हे पार किया,

तुम मोहे पार करो,
अपने चरणों की धूलि से,
अपने चरणों की धूलि से,
मेरा उद्धार करो,
प्रभु मैंने तुम्हें पार किया,
तुम मोहे पार करो।।



आप तो अंतर्यामी हो प्रभु जी,

मैं गरीब केवट हूँ,
धन धन भाग हमारे है जो,
आपके इतने निकट हूँ,
अपने चरणों में मेरा,
अपने चरणों में मेरा,
वंदन स्वीकार करो,
प्रभु मैंने तुम्हें पार किया,
तुम मोहे पार करो।।



आप ने कितने दीन दुखी,

पीड़ित को तारा है,
निर्धन असहायों के भी,
तो भाग्य संवारा है,
नहीं चाहिए अन्न धन सोना,
नहीं चाहिए अन्न धन सोना,
बस बेड़ा पार करो,
Bhajan Diary Lyrics,
प्रभु मैंने तुम्हें पार किया,
तुम मोहे पार करो।।



प्रभु मैंने तुम्हें पार किया,

तुम मोहे पार करो,
अपने चरणों की धूलि से,
अपने चरणों की धूलि से,
मेरा उद्धार करो,
प्रभु मैंने तुम्हें पार किया,
तुम मोहे पार करो।।

गायक – पं सुनील पाठक।
तबला – रामध्यान गुप्ता।


Previous articleआएगा मेरा श्याम लीले चढ़ करके भजन लिरिक्स
Next articleशिव शंकर डमरू धारी है जग के आधार लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here