राम दुलारे है अंजनी के प्यारे है हनुमानजी भजन लिरिक्स

राम दुलारे है,
अंजनी के प्यारे है,
भक्तो के बिगड़े काम,
पल में सँवारे है,
जय हो तुम्हारी हनुमान,
माँ अंजनी के लाला।।

तर्ज – अब ना छुपाऊंगा।
भजन – उज्जैन के राजा है।



चैत सुदी पूनम मंगल,

पाया तुमने है जनम,
हरपल केवल करते हो,
राम नाम का ही सुमिरन,
सारा जग ये माने,
तुम हो राम दीवाने,
राम की धुन में खोकर,
रहते बन मस्ताने,
राम के सेवक है,
दीनो के साथी है,
सारी दुनिया इनकी,
महिमा को गाती है,
जय हो तुम्हारी हनुमान,
माँ अंजनी के लाला।।



मेहंदीपुर सालासर में,

सुन्दर रूप निराले है,
अपने भक्तो के संकट,
तुमने पल में टाले है,
सियाराम की मूरत,
ह्रदय बिच बसाई,
तुम पर प्राण न्योछावर,
करते है रघुराई,
शिव के अवतारी हो,
सब पर उपकारी हो,
अपने भक्तो के बाबा,
तुम पालनहारी हो,
Bhajan Diary Lyrics,
जय हो तुम्हारी हनुमान,
माँ अंजनी के लाला।।



राम दुलारे है,

अंजनी के प्यारे है,
भक्तो के बिगड़े काम,
पल में सँवारे है,
जय हो तुम्हारी हनुमान,
माँ अंजनी के लाला।।

Singer – Girish Sharma


Previous articleशिव शम्भू सा निराला कोई देवता नहीं है भजन लिरिक्स
Next articleवो मनख जमारो कई काम को जी में बिल्कुल प्यार नहीं
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here