श्याम से है हम सांवरे से रिश्ता मेरा जग से निराला है

सांवरे से रिश्ता मेरा,
जग से निराला है,
रह रह के दिल से ये ही,
आवाज आये,
श्याम से है हम,
श्याम से हैं हम,
लोग चाहे कुछ भी बोले,
डर ना सताए,
कहने में अब तो मुझे,
शर्म ना आये,
श्याम से हैं हम,
श्याम से हैं हम।।



ऐसा वैसा नहीं है बंधन,

सागर जैसा गहरा,
श्याम हमेशा बांधे मेरे,
सिर पे जीत का सेहरा,
संकट मेरे सारे ये काटे,
दुःख के बदले खुशियां बांटे,
आँखों की भाषा भी,
यही समझाए,
रह रह के दिल से ये ही,
आवाज आये,
श्याम से हैं हम,
श्याम से हैं हम।।



कभी कभी जब मेरे ऊपर,

कोई मुश्किल आये,
मुझसे कहता मेरे होते,
काहे तू घबराये,
आंच ये मुझपे,
आने ना देता,
लाज ये मेरी,
जाने ना देता,
गोद में बिठा के मेरा,
लाल लड़ाए,
रह रह के दिल से ये ही,
आवाज आये,
श्याम से हैं हम,
श्याम से हैं हम।।



रहता हूँ बेफिक्र मैं बिलकुल,

चिंता ये करता है,
कहता ‘मोहित’ हर मुश्किल को,
ये ही हल करता है,
साया बनकर,
साथ निभाए,
जी भर मुझपे,
प्यार लुटाये,
सांस सांस अब तो मेरी,
झूम के गाये,
रह रह के दिल से ये ही,
आवाज आये,
श्याम से हैं हम,
श्याम से हैं हम।।



सांवरे से रिश्ता मेरा,

जग से निराला है,
रह रह के दिल से ये ही,
आवाज आये,
श्याम से है हम,
श्याम से हैं हम,
लोग चाहे कुछ भी बोले,
डर ना सताए,
कहने में अब तो मुझे,
शर्म ना आये,
श्याम से हैं हम,
श्याम से हैं हम।।

Singer – Pravesh Sharma


Previous articleसच्चे मन से जो प्रभु का नाम लेता है भजन लिरिक्स
Next articleमने राम नाम धुन लागि आज भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here