मेरे मन में गुरूवर आये मन मेरा पावन हुआ जैन भजन लिरिक्स

मेरे मन में गुरूवर आये,
मन मेरा पावन हुआ,
सुख ही सुख के बादल छाए,
समता का सावन हुआ।।



भटका रहा मैं भव-भव में लेकिन,

गुरु की शरण न मिली,
अब जाके गुरु की वाणी सुनी है,
ज्ञान की ज्योत जली,
जिनवर की वाणी,
गुरूवर के मुख से,
लगती है ऐसी भली,
सुनकर के जिसको,
पुलकित हृदय में,
संयम की बगिया खिली,
भेद-ज्ञान के पुष्पों से मेरा,
जीवन मनभावन हुआ,
सुख ही सुख के बादल छाए,
समता का सावन हुआ।।



मन में मेरे बस है एक इच्छा,

चरणों मे गुरु के रहूं,
गुरूवर को देखूं गुरूवर को सोचू,
गुरूवर ही मुख से कहूं,
गुरु ने जो मुझको,
राह दिखाई,
उस पर सदा ही चलूं,
गुरु मेरे एक दिन,
भगवन बनेंगे,
मैं भी उन्हीं सा बनूँ,
जिनवाणी की फैली सुगन्धी,
मन मेरा मधुवन हुआ,
सुख ही सुख के बादल छाए,
समता का सावन हुआ।।



मेरे मन में गुरूवर आये,

मन मेरा पावन हुआ,
सुख ही सुख के बादल छाए,
समता का सावन हुआ।।

Lyrics / Music / Sung by – Dr. Rajeev Jain


Previous articleगुरु की छाया में शरण जो पा गया भजन लिरिक्स
Next articleसाँची कहूं थारे आने से म्हारे जीवन में आई बहार बाबा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here