मेरे श्याम जैसा नहीं कोई दूजा भजन लिरिक्स

मेरे श्याम जैसा,
नहीं कोई दूजा,
सबसे बड़ी है,
मेरे श्याम की पूजा,
सबसे बड़ी है,
मेरे श्याम की पूजा।।

तर्ज – खाली दिल नईयो।



इसको पुकारोगे,

सहारा मिल जाएगा,
मजधार में भी,
किनारा मिल जाएगा,
हारे का ये साथी है,
दुनिया ये बतलाती है,
तू भी दर का,
दीवाना थोड़ा हो जा,
सबसे बड़ी है,
मेरे श्याम की पूजा।।



पापियों के पाप,

यहाँ सारे मिट जाते है,
सच्ची हो पुकार तो,
श्याम दौड़े आते है,
भाव में जो बहता है,
संग में उनके रहता है,
इनकी भक्ति में,
तू भी थोड़ा खो जा,
सबसे बड़ी है,
मेरे श्याम की पूजा।।



देवता भी इनके आगे,

झोलियाँ फैलाते है,
इसलिए सबसे बड़े,
दानी ये कहाते है,
शीश का दान जो दे सकता,
बोलो क्या ना कर सकता,
‘श्याम’ कहे तू भी,
नाम ले के तर जा,
Bhajan Diary Lyrics,
सबसे बड़ी है,
मेरे श्याम की पूजा।।



मेरे श्याम जैसा,

नहीं कोई दूजा,
सबसे बड़ी है,
मेरे श्याम की पूजा,
सबसे बड़ी है,
मेरे श्याम की पूजा।।

Singer – Priyanka Gupta


Previous articleबड़ी याद किशोरी जु की आये अखियों से नीर बरसे लिरिक्स
Next articleखाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here