बड़े दिन हुए बिछड़े सखा से ऐ द्वारपालो मिलने दो लिरिक्स

बड़े दिन हुए बिछड़े सखा से,
ऐ द्वारपालो मिलने दो,
नहीं देखा है बरसों से उसको,
तनिक मोहे तक लेने दो,
बडे दिन हुए बिछड़े सखा से,
ऐ द्वारपालो मिलने दो।।

तर्ज – तेरे दर को मैं छोड़ कहाँ।



ये जो द्वारिकाधीश तिहारे है,

बचपन के वो मित्र हमारे है,
संग खेले पढ़े गुरुकुल में,
गले जाके लगने दो,
बडे दिन हुए बिछड़े सखा से,
ऐ द्वारपालो मिलने दो।।



द्वार पर एक निर्धन आया है,

पाँव नंगे है ऊघरी काया है,
शीश पगड़ी ना झगा उसके तन पे,
कहे है तुमसे मिलने को,
बडे दिन हुए बिछड़े सखा से,
ऐ द्वारपालो मिलने दो।।



नाम अपना सुदामा बताता है,

नीर आंखों में भर भर लाता है,
कहता है मैं सखा श्याम का हूँ,
महल में जाने दो,
बडे दिन हुए बिछड़े सखा से,
ऐ द्वारपालो मिलने दो।।



श्याम सुध बुध सभी बिसराए है,

दौड़ते दौड़ते द्वार आए है,
नंगे पैरों ही पहुंचे दरवाजे,
सखा का स्वागत करने दो,
बडे दिन हुए बिछड़े सखा से,
ऐ द्वारपालो मिलने दो।।



सिंहासन पे सुदामा बिठाए है,

बैठ कदमो में मान बढ़ाए है,
नैन भर आए देख गरीबी,
आंसुओं से लगे रोने वो,
बडे दिन हुए बिछड़े सखा से,
ऐ द्वारपालो मिलने दो।।



पानी धोने को चरण मंगाया है,

हाथ मोहन ने मगर ना लगाया है,
पाँव आंसुओं से ही धो डाले,
क्या कहने बंसी वाले हो,
बडे दिन हुए बिछड़े सखा से,
ऐ द्वारपालो मिलने दो।।



भोग छप्पन फिर श्याम ने मँगाए है,

अपने हाथों से यार को खिलाए है,
खाए खुद सूखे चावल सखा के,
बदले में राजा कीन्हा हो,
Bhajan Diary Lyrics,
बडे दिन हुए बिछड़े सखा से,
ऐ द्वारपालो मिलने दो।।



बड़े दिन हुए बिछड़े सखा से,

ऐ द्वारपालो मिलने दो,
नहीं देखा है बरसों से उसको,
तनिक मोहे तक लेने दो,
बडे दिन हुए बिछड़े सखा से,
ऐ द्वारपालो मिलने दो।।

Singer – Ram Kumar Lakkha


Previous articleकर दो हम पर मेहरबानी खाटू वाले शीश के दानी लिरिक्स
Next articleसांवरे रंग रसिया मोहन मेरे मन बसिया भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here