कश्ती का किनारा है हारे का सहारा है भजन लिरिक्स

हारे का सहारा है,
कश्ती का किनारा है,
मेरे श्याम तुम बिन नहीं,
जीवन का गुज़ारा है,
हारे का सहारा है,
कश्ती का किनारा हैं।।

तर्ज – इक प्यार का नगमा है।



अपनों ने ठुकराया,

कोई ना नजर आया,
अश्को की सुनी फरियाद,
तू दौड़ा है आया,
मेरी किस्मत का श्यामा,
चमकाए सितारा है,
मेरे श्याम तुम बिन नहीं,
जीवन का गुज़ारा है,
हारे का सहारा है,
कश्ती का किनारा हैं।।



खुशियों की माला के,

बिखरे मोती सारे,
चुन कर हर इक मोती,
बाबा ने ही संवारे,
रहमत का चारो ओर,
अब दिखता नज़ारा है,
मेरे श्याम तुम बिन नहीं,
जीवन का गुज़ारा है,
हारे का सहारा है,
कश्ती का किनारा हैं।।



मौजो की ना थी तरंग,

जीने की ना थी उमंग,
सतरंगी दुनिया में,
ये जीवन था बेरंग,
‘कीर्ति’ को पग-पग पे,
तूने ही संभाला है,
मेरे श्याम तुम बिन नहीं,
जीवन का गुज़ारा है,
हारे का सहारा है,
कश्ती का किनारा हैं।।



हारे का सहारा है,

कश्ती का किनारा है,
मेरे श्याम तुम बिन नहीं,
जीवन का गुज़ारा है,
हारे का सहारा है,
कश्ती का किनारा हैं।।

Singer – Amandeep Pathak
Lyrics / Upload – Kirti Pahuja
9340721316


Previous articleप्रभु का कल्याणक आया जन्म कल्याणक आया लिरिक्स
Next articleबालाजी तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here