अमृत को छोड़ कर जहर काहे पीजे भजन लिरिक्स

अमृत को छोड़ कर,
जहर काहे पीजे,
राम नाम लीजे,
और सदा मौज कीजे।।



मीठा राम नाम है,

और मीठी राम की कथा,
मीठा राम रूप से,
कहो कौन है भला,
बोलो इस मिठास पे,
कौन नही रीझे,
राम नाम लीजे,
और सदा मौज कीजे।।



लोभ की नाव हो,

और मोह पतवार हो,
छल का छिद्र हो तो,
कैसे बेड़ा पार हो,
अपने ही कर्म पर,
अब काहे खीझे,
राम नाम लीजे,
और सदा मौज कीजे।।



तेरे मेरे की कड़ी,

धूप चिलचिला रही,
लोभ की गर्म हवा,
हृदय को जला रही,
राम कृपा की घनी,
छाव तले रीजे,
राम नाम लीजे,
और सदा मौज कीजे।।



देख तेरी दीनता,

पाप में मलीनता,
विषयो में लीनता,
साधनों से हीनता,
राम के सिवाय कहो,
किसका दिल पसीजे,
Bhajan Diary Lyrics,
राम नाम लीजे,
और सदा मौज कीजे।।



अमृत को छोड़ कर,

जहर काहे पीजे,
राम नाम लीजे,
और सदा मौज कीजे।।

Singer – Banwari Lal Ji
Upload By – Mohan Rajput
9893960861


Previous articleआरती पवन दुलारे की भक्त भय तारणहारे की लिरिक्स
Next articleजीवन का माझी बनके इसने दिखा दिया भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here