तेरे नाम का मेने दीपक जलाया,
माता रानी तेरे द्वार आया,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
ओ माता रानी तेरे द्वार आया।।
तर्ज – हुई आँख नम और ये दिल मुस्कुराया
माता करना दया बेटा नादान है,
पूजा भक्ति से तेरी ये अंजान है,
ध्यान तेरा सदा ही जो मेने लगाया,
माता रानी तेरे द्वार आया।।
गम सताए मुझे ये हटा दीजिये,
हर मुसीबत से हमको बचा लीजिये,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
माता रानी तेरे द्वार आया।।
ब्रम्हाणी है तू कमला राणी है तू,
भोले शंकर की पट राणी है तू,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
माता रानी तेरे द्वार आया।।
तेरे नाम का मेने दीपक जलाया,
माता रानी तेरे द्वार आया,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
ओ माता रानी तेरे द्वार आया।।