बैठी हो माँ सामने कर सोलह श्रृंगार भजन लिरिक्स

बैठी हो माँ सामने,
कर सोलह श्रृंगार,
तू करुणा की है मूरत,
और ममता का भण्डार,
बैठी हो मां सामने,
कर सोलह श्रृंगार।।

तर्ज – देना हो तो दीजिये।



निरख रही हो हम भक्तों को,

बड़े प्यार से जगजननी,
इसी तरह हम भक्तों को भी,
तेरी ही सेवा करनी,
तू हरदम देती रहना,
हमको माँ प्यार दुलार,
बैठी हो मां सामने,
कर सोलह श्रृंगार।।



तेरी ममता की छाया में,

इसी तरह हम पले बढ़े,
तेरी किरपा से ही माता,
हम अपने पैरो पे खड़े,
तेरे बच्चों को देने में,
तू करती नहीं इन्कार,
बैठी हो मां सामने,
कर सोलह श्रृंगार।।



हम बच्चों पर हरदम मैया,

आशीर्वाद तुम्हारा हो,
‘हर्ष’ कहे माँ शेरोवाली,
हरपल साथ तुम्हारा हो,
तू हाथ दया का रखना,
सांचा तेरा दरबार,
Bhajan Diary Lyrics,
बैठी हो मां सामने,
कर सोलह श्रृंगार।।



बैठी हो माँ सामने,

कर सोलह श्रृंगार,
तू करुणा की है मूरत,
और ममता का भण्डार,
बैठी हो मां सामने,
कर सोलह श्रृंगार।।

Singer – Aman Mishra


Previous articleभर दे सभी की झोली मेहंदीपुर वाले बाला भजन लिरिक्स
Next articleमेहंदीपुर बालाजी सच्चा ठिकाना भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here