आरती दीनदयाल साहेब आरती हो कबीर साहेब आरती लिरिक्स

आरती दीनदयाल,
साहेब आरती हो,
आरती गरीब नवाज,
साहेब आरती हो।।



ज्ञान आधार विवेक की बाती,

सुरति जोत जहाँ जात,
साहेब आरती हो,
आरती दीन दयाल,
साहेब आरती हो।।



आरती करूँ सतगुरु साहेब की,

जहां सब सन्त समाज,
साहेब आरती हो,
आरती दीन दयाल,
साहेब आरती हो।।



दर्श परश मन अति आनंद भयो हैं,

छूट गयो यम को जाल,
साहेब आरती हो,
आरती दीन दयाल,
साहेब आरती हो।।



साहेब कबीर सन्तन की कृपा से,

भयो हैं परम प्रकाश,
साहेब आरती हो,
आरती दीन दयाल,
साहेब आरती हो।।



अनहद बाजा बाजिया,

ज्योति भई प्रकाश,
जन कबीर अंदर खड़े,
सामी सन्मुख दास।
गाजा बाजी रहित का,
भरम धर्मी दूर,
सतगुरु खसम कबीर हैं,
मोहे नजर न आवे और।
झलके ज्योति झिलमिला,
बिन बाती बिन तेल,
चहुँ दिश सूरज उगिया,
ऐसा अदभुत खेल।
जागृत रूपी रहित हैं,
चकमक रही गंभीर,
अजर नाम विनशे नहीं,
गुरु सोहम सत्य कबीर।।



आरती दीनदयाल,

साहेब आरती हो,
आरती गरीब नवाज,
साहेब आरती हो।।

प्रेषक – रामेश्वर लाल पँवार।
आकाशवाणी सिंगर।
9785126052


Previous articleमेरे घर आज कीर्तन है मेरे श्री श्याम आ जाओ भजन लिरिक्स
Next articleसुनलो बाबा श्याम अब तो निभानी पड़ेगी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here