बजरंग बाला सबसे न्यारा सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा लिरिक्स

बजरंग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा,
भक्तों में भक्त बड़ा मतवाला,
भक्तों में भक्त सबसे मतवाला,
सारी दुनिया का है ये रखवाला,
बजरँग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा।।

तर्ज – मांगने की आदत जाती नहीं।



अंजनिपुत्र पवनसुत की तो,

महिमा अजब निराली है,
भुत पिशाच निकट नहीं आवे,
ये अतुलित बलशाली है,
इनसे बड़ा ना कोई दिलवाला,
इनसे बड़ा ना कोई दिलवाला,
भक्तों में भक्त बड़ा मतवाला,
सारी दुनिया का है ये रखवाला,
बजरँग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा।।



महावीर विक्रम बजरंगी,

बिगड़ी सबकी बनाते है,
मन की मुरादें पूरी करते,
सबके कष्ट मिटाते है,
सब देवों में बाबा देव निराला,
सब देवों में बाबा देव निराला,
भक्तों में भक्त बड़ा मतवाला,
सारी दुनिया का है ये रखवाला,
बजरँग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा।।



नाच नाचकर राम रिझाए,

भक्त बड़ा अलबेला है,
‘अमन’ राम को बस में जो करले,
हुआ ये भक्त अकेला है,
राम नाम के अमृत का पिने वाला,
राम नाम के अमृत का पिने वाला,
Bhajan Diary Lyrics,
भक्तों में भक्त बड़ा मतवाला,
सारी दुनिया का है ये रखवाला,
बजरँग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा।।



बजरंग बाला सबसे न्यारा,

सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा,
भक्तों में भक्त बड़ा मतवाला,
भक्तों में भक्त सबसे मतवाला,
सारी दुनिया का है ये रखवाला,
बजरँग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा।।

गायक – मुकेश बागड़ा जी।


Previous articleना कोई काम बिगड़ पाया ना कोई मुश्किल का साया लिरिक्स
Next articleतेरी मतलब की दुनिया से मैं हिम्मत हार बैठा हूँ भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here