जन्मदिन श्याम का आया भजन लिरिक्स

रंगी गुब्बारों से मंडप सजाया है,
मिश्री मावे का एक केक मंगाया है,
नाचेंगे हम सारी रात,
जन्मदिन श्याम का आया,
झूमेंगे हम सारी रात,
जनमदिन श्याम का आया।।

तर्ज – अब ना छुपाऊंगा।



कार्तिक की ग्यारस है आई,

मोरवी के घर जन्मे कन्हाई,
खाटू नगरी आज सजी है,
गूँज उठी घर घर शहनाई,
नज़र जहाँ तक जाए,
श्याम निशान लहराए,
सिंह द्वार पे देखो,
ढोली ढोल बजाये,
जग से ये न्यारा है,
श्याम हमारा है,
हारे का साथी है,
ये प्राण से प्यारा है,
झूमेंगे हम सारी रात,
जनमदिन श्याम का आया।।



मोरछड़ी लेहराओ रे,

भक्तों के भाग्य जगाओ रे,
दोनों हाथ उठा कर के,
बाबा को आज बुलाओ रे,
दर्शन तेरा पाकर के,
किस्मत अपनी जगाई,
पलकें बिछाकर के बैठे,
आज हैं लोग लुगाई,
खाटू का राजा है,
राजा महाराजा है,
हार के आया जो भी,
उसको नवाज़ा है,
झूमेंगे हम सारी रात,
जनमदिन श्याम का आया।।



दुनिया में हारे का सहारा,

तू कहलाने वाला है,
श्याम परिवार का बाबा अब,
बस तू ही रखवाला है,
तोहफा नहीं हम लाये,
मांगने खुद हम आये,
खाली नहीं लौटाना,
दुनिया के हैं सताए,
अर्ज़ी हमारी है,
मर्ज़ी तुम्हारी है,
भक्तों के दिल पे आज,
छाई खुमारी है
झूमेंगे हम सारी रात,
जनमदिन श्याम का आया।।



रंगी गुब्बारों से मंडप सजाया है,

मिश्री मावे का एक केक मंगाया है,
नाचेंगे हम सारी रात,
जन्मदिन श्याम का आया,
झूमेंगे हम सारी रात,
जनमदिन श्याम का आया।।

Singer – Sushil Gupta


Previous articleसज गयी खाटू नगरी शोभा अपरम्पार है भजन लिरिक्स
Next articleश्याम तुम्हारे दर्शन को नैना कबसे तरस रहे भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here