तुझे कैसे सजाऊँ प्रभु तूने दुनिया सजाई है भजन लिरिक्स

तुझे कैसे सजाऊँ प्रभु,
तूने दुनिया सजाई है,
तेरी रचना क्या मैं लिखूं,
तूने सृष्टि रचाई है।।

तर्ज – बचपन की मोहब्बत को।



सेवक मैं तुम्हारा हूँ,

स्वामी तू मेरा है,
चलती हुई साँसों पे,
अधिकार भी तेरा है,
तुमने तो सदा मुझ पर,
खुशियां बरसाई हैं,
तेरी रचना क्या मैं लिखूं,
तूने सृष्टि रचाई है।।



तुम ही तो कर्ता हो,

जग पालनहारी हो,
श्याम कृपा उसे मिलती,
जो शरण तुम्हारी हो,
जो तेरा बन जाए,
यही सच्ची कमाई है,
तेरी रचना क्या मैं लिखूं,
तूने सृष्टि रचाई है।।



तेरी महिमा को कोई,

जग में नहीं जान सका,
सब वेद पुराण थके,
ज्ञानी का ज्ञान थका,
लीला गोपाल तेरी,
मेरे समझ ना आई है,
तेरी रचना क्या मैं लिखूं,
तूने सृष्टि रचाई है।।



तुझे कैसे सजाऊँ प्रभु,

तूने दुनिया सजाई है,
तेरी रचना क्या मैं लिखूं,
तूने सृष्टि रचाई है।।

Singer – Mandeep Jangra


Previous articleभक्ता ने दरश दिखायगो बाबो मोरछड़ी लहरायगो लिरिक्स
Next articleमेरे श्याम आज तुझको जी भर के देखना है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here