तेरे सिवा ना कोई हमारा,
ओ लीलेवाले ओ मुरलीवाले,
हारा मैं हारा बाबा मैं हारा,
ओ लीलेवालें ओ मुरलीवालें।।
तर्ज – और इस दिल में क्या।
जीवन की साँस तु है,
मेरी तो आस तु है,
संभालो मुझको मोहन,
मेरा विश्वास तु है,
दुर खड़ा क्या देख रहा है,
लीले के असवार,
लीले के असवार,
तुझको पुकारा एक बेचारा,
तुझको पुकारा एक बेचारा,
ओ लीलेवालें ओ मुरलीवालें।।
कर दे अहसान मुझपे,
ओ मेरे खाटूवाले,
तेरी रहमत दिखा दे,
ओ मेरे लीले वाले,
दे दे मुझको अपना सहारा,
मानूँगा उपकार,
मानूँगा उपकार,
अहसान मुझपे होगा तुम्हारा,
अहसान मुझपे होगा तुम्हारा,
ओ लीलेवालें ओ मुरलीवालें।।
तु तो क्या सोच रहा है,
अपनी आँखो को मींचे,
खड़ा है ‘केशव’ बाबा,
तेरी चौखट के नीचे,
देखले मुझको ओ सांवरिया,
देखले तु एक बार,
देखले तु एकबार,
आंसुओ से भीगा मैं सारा,
आंसुओ से भीगा मैं सारा,
ओ लीलेवालें ओ मुरलीवालें।।
तेरे सिवा ना कोई हमारा,
ओ लीलेवाले ओ मुरलीवाले,
हारा मैं हारा बाबा मैं हारा,
ओ लीलेवालें ओ मुरलीवालें।।
गायक – राजपाल लक्खा।
लेखक / प्रेषक – मनीष शर्मा मोनु।
जोरहाट आसाम। 9854429898