गाय नहीं कटने देंगे गौमाता भजन लिरिक्स

शान है जो पुरे भारत की,
शान नहीं घटने देंगे,
सर कट जाए बेशक अपना,
गाय नहीं कटने देंगे,
शान है जो पुरे भारत की।।

तर्ज – फुल तुम्हे भेजा है।



एक माँ धरती एक माँ गंगा,

एक गैया कहलाई है,
करने को उद्धार हमारा,
उतर स्वर्ग से आई है,
दूध पिए गैया का हिन्दू,
मुस्लिम सिख ईसाई है,
गौ हत्यारो से गैया का,
सौदा ना पटने देंगे,
सर कट जाए बेशक अपना,
गाय नही कटने देंगे,
शान है जो पुरे भारत की।।



माँ गैया की पूछ पकड़ कर,

पार लगेगी नैया है,
ये गैया मैया है सबकी,
तारणतरण तिरय्या है,
जिस गैया के संग में खेले,
मेरे कृष्ण कन्हैया है,
जीते जी अपने दुश्मन को,
आगे ना डटने देंगे,
सर कट जाए बेशक अपना,
गाय नही कटने देंगे,
शान है जो पुरे भारत की।।



भारत के पीएम मोदी जी,

थोडा ध्यान इधर देना,
न्यूज़ चेनलो पर तुम मेरी,
एक खबर चलवा देना,
राष्ट्र पशु गौमाता को तुम,
अब तो घोषित कर देना,
कहे ‘चांदनी’ अब तो उलटी,
माला ना रटने देंगे,
Bhajan Diary,

सर कट जाए बेशक अपना,
गाय नही कटने देंगे,
शान है जो पुरे भारत की।।



शान है जो पुरे भारत की,

शान नहीं घटने देंगे,
सर कट जाए बेशक अपना,
गाय नहीं कटने देंगे,
शान है जो पुरे भारत की।।

Singer – Chandani Lahoty


Previous articleचालो चालो पदम नाथ जी रे धाम भजन लिरिक्स
Next articleयाद आ रही है खाटू श्याम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here