महिमा है ओमकार की भाई साधो कुछ संत कहता रे पुकार

महिमा है ओमकार की,
भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।



अब अवधिया में ॐ कह तो,

अपरं वाणी चार वेद में,
ॐ सब सीवरों प्राणी,
अनहद में ॐ है,
सब धातु में ॐ,
सब धातु क्या अर्थ है,
जाने कोई जाननहार,
महिमा है ॐकार की,
भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।



अंत अकेला जाय ॐ का,

सकल पसारा बीज रूप से,
ॐ बरसता सत्संग सारा,
जल थल में ॐ है,
जा देखु वहां ॐ,
ॐ में सब होत है,
जल पान फल फूल,
महिमा है ॐकार की,
भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।



त्रिकुटी में ॐ ॐ में,

अनहद वाणी,
अनहद में है,
जोत जोत में ब्रह्म पहचानी,
मन के लिए चाहत है,
प्रेम पदारथ जान,
अवध बणिया साधु आवे,
पावे पद निर्वाण,
महिमा है ॐकार की,
भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।



वेदों के अनुसार ॐ की,

महिमा गाई किया सिमरन,
ॐ अंत मे मुगति पाई,
राम भारती सिमरत मिलिया,
ओमनाम आधार,
रामभारती संता सुणरे,
गाया थारा वेद पुराण,
महिमा है ॐकार की,
भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।



महिमा है ओमकार की,

भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।

गायक / प्रेषक – पंडित श्यामनिवास जी।
9983121148


Previous articleढलक ढलक काई रोवे लीलण म्हारी रे तेजाजी भजन लिरिक्स
Next articleतेरी रहमतो से जिये जा रहा हूँ भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here