शेरावाली मैया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे दरश दिखाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे दरश दिखाओ,
शेरावाली मईया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ।।
तर्ज – झिलमिल सितारों का।
लाल लाल चुनरी से माँ थाल सजाएं है,
दर्शन को तेरे मैया आस लगाए है,
आशीष देने को माँ हाथ बढ़ाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ,
शेरावाली मईया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ।।
On Bhajan Diary
फूलों का एक हार बनाया,
माँ तुमको पहनाएंगे,
हलवा पूरी का मैया भोग लगाएंगे,
कैसे रिझाऊंगी मात बताओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ,
शेरावाली मईया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ।।
अर्जी मेरी सुनले मैया गाकर के सुनाए है,
आजा भवानी इतनी देर क्यों लगाए है,
सेवक हम तेरे मैया मत बिसराओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ,
शेरावाली मईया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ।।
शेरावाली मैया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे दरश दिखाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे दरश दिखाओ,
शेरावाली मईया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ।।
Singer – Sushree Adrita