तेरी गायो को ना चरायेगे हम, आज के बाद।
(तर्ज :- तेरी गलियोँ मे ना रखेँगे)
तेरी गायो को ना चरायेगे हम, आज के बाद।
तेरे घर से माँ चले जायेँगे हम, आज के बाद॥
तेरी गायोँ को … तेरे घर से …
मैँ तेरा लाल ना, ना यशोदा तू मेरी मैया है।
खरीद के लाई तू मुझको कहता ये बलराम भैया है।
कहकर ये मुझको करते हैँ तंग, आज के बाद॥१॥
तेरी गायोँ को … तेरे घर से …
बोले बलदाऊ जो तू यशोदा के जन्मा होता।
रंग तेरा काला न होता मेरा जैसा गौरा होता।
ग्वालोँ संग मुझे चिढ़ाते हैँ हरदम, आज के बाद॥२॥
तेरी गायोँ को … तेरे घर से …
कहते कहते श्याम की आँखेँ भर आई हैँ।
देखके मासूम चेहरा माँ यशोदा मुस्काई हैँ।
सीने से लगाया कृष्ण, आज के बाद॥३॥
तेरी गायोँ को … तेरे घर से …
बोली यशोदा मैँ हूँ तेरी माँ तू कान्हा लाल मेरा है।
झूठा है बलराम डाटूँगी उसे वादा ये मेरा है।
‘खेदड़’ सुनके ये माँ से खुश हुआ मोहन, आज के बाद॥४॥
तेरी गायोँ को … तेरे घर से …
तेरी गायो को ना चरायेगे हम, आज के बाद।
तेरे घर से माँ चले जायेँगे हम, आज के बाद॥
तेरी गायोँ को … तेरे घर से …
Nice