मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है हिंदी लिरिक्स

Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
दोहा – अमीरी की तो ऐसी की,
की सारा घर लूटा बेठे,

फकीरी की तो ऐसी की,
की तेरे दर पे आ बेठे।



मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,

करता है मेरा बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।।



करता नही मै फ़िर भी,
सब काम हो रहा है,

तेरी दया से बाबा,
आराम हो रहा है,

तेरी दया से बाबा,
संसार चल रहा है,

करता है मेरा बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।।



पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,

बाबा बिना ही माँगे,
सब चीज़ मिल रही है,

होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा है,

करता है मेरा बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।।



जिसने जगाया जग को,
उसको जगा रहा हूँ,

बाबा तेरी बदौलत,
मै भजन सुना रहा हूँ,

गाता रहूँ हमेशा,
जो कुछ भी गा रहा हूँ,

करता है मेरा बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।।



मैं तो नहीं हूँ काबिल,
तेरा पार कैसे पाऊं।

टूटी हुयी वाणी से,
गुणगान कैसे गाऊं।

तेरी ही प्रेरणा से,
ये कमाल हो रहा हैं,

करता है मेरा बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।।



मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,

करता है मेरा बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।।


Previous articleमन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा हिंदी लिरिक्स
Next articleघनश्याम सांवरियां मेरे भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here