भोले बाबा की सवारी आई रेे भजन लिरिक्स

खुशियां मनाओ सखी झूम के गाओ,
भोले बाबा की सवारी आई रेे,
आई रे आई मोरे भाग जगाई,
भाग जगाई मोरे भाग जगाई,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।



चांद अजब का चम चम चमके,

रूप भोले का दम दम दमके,
भोले बाबा की रहमत बरसे,
नोबत बाजे और शहनाई,
दीवानों के हाथ में चिलम,
सबके लबो पे है एक ही सरगम,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।



रंग खुशी के फूल खिले हैं,

दीवाने सब भांग पिए हैं,
खुशियां मनाओ सखी झूम के गाओ,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।



पीस पीस के भंगिया पिलाउ,

अपने भोले पर तन मन लुटाउ,
तन मन लुटा हूं मैं तो दुनिया भूलाऊं,
आओ जी झूमो हो हो हो,
आओ जी झूमो सारे मिलकर गाओ,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।



महाकाल है जग उजियारे,

जग उजियारे जगत उजियारे,
उज्जैन नगरी में हो हो हो,
उज्जैन नगरी में मेरे भोले ही रहते,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।



खुशियां मनाओ सखी झूम के गाओ,

भोले बाबा की सवारी आई रेे,
आई रे आई मोरे भाग जगाई,
भाग जगाई मोरे भाग जगाई,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।

गायक / प्रेषक – लखन रोहित।
7089544670/ 9753183694


Previous articleचढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा हिंदी लिरिक्स
Next articleराधे राधे रटते रहना अच्छा लगता है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here