खुशियां मनाओ सखी झूम के गाओ,
भोले बाबा की सवारी आई रेे,
आई रे आई मोरे भाग जगाई,
भाग जगाई मोरे भाग जगाई,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।
चांद अजब का चम चम चमके,
रूप भोले का दम दम दमके,
भोले बाबा की रहमत बरसे,
नोबत बाजे और शहनाई,
दीवानों के हाथ में चिलम,
सबके लबो पे है एक ही सरगम,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।
रंग खुशी के फूल खिले हैं,
दीवाने सब भांग पिए हैं,
खुशियां मनाओ सखी झूम के गाओ,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।
पीस पीस के भंगिया पिलाउ,
अपने भोले पर तन मन लुटाउ,
तन मन लुटा हूं मैं तो दुनिया भूलाऊं,
आओ जी झूमो हो हो हो,
आओ जी झूमो सारे मिलकर गाओ,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।
महाकाल है जग उजियारे,
जग उजियारे जगत उजियारे,
उज्जैन नगरी में हो हो हो,
उज्जैन नगरी में मेरे भोले ही रहते,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।
खुशियां मनाओ सखी झूम के गाओ,
भोले बाबा की सवारी आई रेे,
आई रे आई मोरे भाग जगाई,
भाग जगाई मोरे भाग जगाई,
भोले बाबा की सवारी आयी रे,
भोले बाबा की सवारी आयी रे।।
गायक / प्रेषक – लखन रोहित।
7089544670/ 9753183694