गोकुल की गलियों में शोर हो गया भजन लिरिक्स

गोकुल की गलियों में,
शोर हो गया,
मटकी अपनी सम्भालो,
माखन चोर आ गया,
माखन चोर आ गया।।



संग ग्वाल बालो के आकर,

करता माखन की चोरी,
कोई अगर बोले तो,
करता ये बरजोरी,
ये रंगीला बड़ा,
है हठीला बड़ा,
करे करामात रोज ये नया,
माखन चोर आ गया,
माखन चोर आ गया।।



नटखट बड़ा नंदलाला,

ना सुने बात जन की,
ये अपनी मस्ती में रहता,
करता है अपने मन की,
करता शैतानिया,
फोड़ता मटकिया,
चर्चा में सबकी ये आ गया,
माखन चोर आ गया,
माखन चोर आ गया।।



माखन भरी देख मटकी,

खुद को ना रोक पाए,
लाख पहरा ये फिर भी,
माखन चट कर जाए,
सारी ब्रज गोपियाँ,
इसकी मनमानियां,
‘कुंदन’ सोचे करे भी तो क्या,
माखन चोर आ गया,
माखन चोर आ गया।।



गोकुल की गलियों में,

शोर हो गया,
मटकी अपनी सम्भालो,
माखन चोर आ गया,
माखन चोर आ गया।।

Singer – Toshi Kaur Ji


Previous articleसवरती है तक़दीर खाटू धाम जाने से भजन लिरिक्स
Next articleगोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here