वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे देशभक्ति गीत लिरिक्स

वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे।।

तर्ज – तेरे सिवा कुछ ना।



ओ अमर शहीद मेरी सांसो में हो तुम,

ओ अमर शहीद मेरे ख्वाबो में हो तुम,
तेरे बलिदान पे तो बोल मेरे हैं कम,
गर्व से भरा है सीना आंख मेरी हैं नम,
देश का हर इक इक हो,,
देश का हर इक इक इंसां कहेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे,
वतन के सिवा कुछ न चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे।।



ऊंचा तिरंगा तेरा स्थान रहेगा,

दुनिया मे भारत का नाम रहेगा,
माँ पिता भाई बहना का मान रहेगा,
पत्नी के दिल में भी अभिमान रहेगा,
भगतसिंह सुभाष मरके हो,,
भगतसिंह सुभाष मरके ज़िंदा रहेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे,
वतन के सिवा कुछ न चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे।।



सभी देशवासी हैं हां साथ तेरे,

भूलेंगे हम ना एहसान तेरे,
करूँ मैं गुजारिश सुनो भाई बहना,
शहीदों के घर को रखो जैसे हो गहना,
ये वादा किया तो हो,,
ये वादा किया तो जोश से लड़ेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे,
वतन के सिवा कुछ न चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे।।



वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे,

कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे।।

गायक – मुकेश कुमार जी।


https://youtu.be/5W4qsyY3BLY

Previous articleक्यों भूल गए भोलेनाथ क्या भूल हुई है नाथ मुझे क्यों भुला दिया
Next articleभोले बाबा का वंदन आसान होता है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here