हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना,
हमने माना,
खाटू वाले श्याम का,
आया है जमाना,
हमने माना।।
तर्ज – इचक दाना बिचक दाना।
कलयुग में फैली बाबा की माया,
लाखो के दिल में बाबा समाया,
खाटू का दरबार निराला,
दुखियों का ठिकाना,
हमनें माना,
हमनें माना तुमने माना,
माना सबने माना,
हमनें माना।।
कलयुग में बाबा का डंका बजेगा,
भक्तो की मंशा पूरी ये करेगा,
खुशियों में जीना है जिसको,
इसको ना भूलाना,
हमनें माना,
हमनें माना तुमने माना,
माना सबने माना,
हमनें माना।।
सच्चे ह्रदय से जो खाटू जाए,
बाबा सभी को अपना बनाए,
‘अंकुश’ भी अब हो गया है,
बाबा का दीवाना,
हमनें माना,
हमनें माना तुमने माना,
माना सबने माना,
हमनें माना।।
हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना,
हमने माना,
खाटू वाले श्याम का,
आया है जमाना,
हमने माना।।
Singer & Lyricist – Ajay Nathani