आज वृन्दावन रास रच्यो है मैं भी देखन जाउंगी लिरिक्स

आज वृन्दावन रास रच्यो है,
मैं भी देखन जाउंगी।।



बाबा नन्द का कुंवर कन्हैया,

बाबा नन्द का कुंवर कन्हैया,
बाबा नन्द का कुंवर कन्हैया,
उन संग रास रचाऊँगी,
आज वृंदावन रास रच्यो है,
मैं भी देखन जाउंगी।।



वो तो आएँगे ग्वाल बाल संग,

वो तो आएँगे ग्वाल बाल संग,
वो तो आएँगे ग्वाल बाल संग,
मैं गोपियन संग जाउंगी,
आज वृंदावन रास रच्यो है,
मैं भी देखन जाउंगी।।



वो तो आएँगे रथ और गाड़ी,

वो तो आएँगे रथ और गाड़ी,
वो तो आएँगे रथ और गाड़ी,
मैं तो दौड़ लगाउंगी,
आज वृंदावन रास रच्यो है,
मैं भी देखन जाउंगी।।



वो तो बजाएँगे मीठी मुरलिया,

वो तो बजाएँगे मीठी मुरलिया,
वो तो बजाएँगे मीठी मुरलिया,
मैं उन संग ताल बजाउंगी,
आज वृंदावन रास रच्यो है,
मैं भी देखन जाउंगी।।



कोई खिलाएँगे माखन मिश्री,

कोई खिलाएँगे माखन मिश्री,
कोई खिलाएँगे माखन मिश्री,
मैं मीठे गीत सुनाउंगी,
आज वृंदावन रास रच्यो है,
मैं भी देखन जाउंगी।।



कोई बरसाएँगे फूलों की कलियाँ,

कोई बरसाएँगे फूलों की कलियाँ,
कोई बरसाएँगे फूलों की कलियाँ,
मैं आंसू बरसाउंगी,
आज वृंदावन रास रच्यो है,
मैं भी देखन जाउंगी।।



चाहे बरजे बलम हमारे,

चाहे बरजे बलम हमारे,
चाहे बरजे बलम हमारे,
मैं भी वृन्दावन जाउंगी,
आज वृंदावन रास रच्यो है,
मैं भी देखन जाउंगी।।



आज वृन्दावन रास रच्यो है,

मैं भी देखन जाउंगी।।

Singer – Pt. Shri Bhagwati Prasad Ji Tiwari


Previous articleबिके माथा साटे ओ म्हारी माँ या चुनर सतगुरु की
Next articleबड़ी दीन दुखी हूँ अनाथ महा यह दासी पड़ी शरणे तेरे
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here