भक्त बनता हूँ मगर अधमों का हूँ सरताज भी भजन लिरिक्स

भक्त बनता हूँ मगर,
अधमों का हूँ सरताज भी,
देखकर पाखंड मेरा,
हंस पड़े ब्रजराज भी।।



कौन मुझसे बढकर पापी,

होगा इस संसार में,
सुन के पापों कि कहानी,
डर गये यमराज भी,
भक्त बनता हूं मगर,
अधमों का हूँ सरताज भी,
देखकर पाखंड मेरा,
हंस पड़े ब्रजराज भी।।



क्यों पतित उनसे कहे,

सरकार तुम तारो हमें,
हैं पतितपावन तो रखेंगे,
अपनी लाज भी,
भक्त बनता हूं मगर,
अधमों का हूँ सरताज भी,
देखकर पाखंड मेरा,
हंस पड़े ब्रजराज भी।।



‘बिन्दु” दृग के दिल हिला दें,

क्यों न दीनानाथ का,
दर्द दिल भी साथ है और,
दुखभरी आवाज भी,
भक्त बनता हूं मगर,
अधमों का हूँ सरताज भी,
देखकर पाखंड मेरा,
हंस पड़े ब्रजराज भी।।



भक्त बनता हूँ मगर,

अधमों का हूँ सरताज भी,
देखकर पाखंड मेरा,
हंस पड़े ब्रजराज भी।।

लेखक – श्री बिंदु जी महाराज।
स्वर – चित्र विचित्र महाराज जी।


Previous articleकदी आवो नी रसीला मारे देश जोवां थारी बाट घणी लिरिक्स
Next articleआओ जी आओ मैया आज म्हारे आंगणे भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here