सांवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार भजन लिरिक्स

सांवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार,
भक्तों के पालनहार,
मैं तेरी जय जयकार करूँ,
बाबा तेरे चरण पडूँ।।

तर्ज – ना कजरे की धार।



ओ नीले घोड़े वाले,

तेरे हैं खेल निराले,
जो आया तेरे द्वारे,
उसके हो गए वारे न्यारे,
ओ हारे के सहारे,
ओ हारे के सहारे,
तेरी महिमा अपरम्पार,
साँवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार,
भक्तों के पालनहार,
मैं तेरी जय जयकार करूँ,
बाबा तेरे चरण पडूँ।।



तुम कलयुग के अवतारी,

तुमसे है दुनिया सारी,
वो नैया कभी ना डूबे,
जिसकी पतवार सवारी,
करते हो तुम सदा ही,
करते हो तुम सदा ही,
हम दीनो का उद्धार,
साँवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार,
भक्तों के पालनहार,
मैं तेरी जय जयकार करूँ,
बाबा तेरे चरण पडूँ।।



राजा हो चाहे भिखारी,

सब तेरे दर के पुजारी,
तेरी देख छवि अति प्यारी,
मैं जाऊं वारि वारि,
ओ सेठों के शहंशाह,
ओ सेठों के शहंशाह,
मुझ पर कर उपकार,
साँवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार,
भक्तों के पालनहार,
मैं तेरी जय जयकार करूँ,
बाबा तेरे चरण पडूँ।।



जिसने भी तुझे पुकारा,

तूने दे दिया सहारा,
‘पाठक’ तेरी शरण में आया,
अब छोड़ के ये जग सारा,
‘अर्णव माधव’ का तुमको,
‘अर्णव माधव’ का तुमको,
प्रभु बारम्बार प्रणाम,
साँवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार,
भक्तों के पालनहार,
मैं तेरी जय जयकार करूँ,
बाबा तेरे चरण पडूँ।।



सांवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार,

भक्तों के पालनहार,
मैं तेरी जय जयकार करूँ,
बाबा तेरे चरण पडूँ।।

Singer – Prashant Suryavanshi


Previous articleमुश्किल में है ये ज़िंदगानी मेरी आँखों से बहता पानी लिरिक्स
Next articleकब होगा सब पहले जैसा कब मैं खाटू जाऊंगा भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here