आया खाटू वाला देखो लीले चढ़ आया रे भजन लिरिक्स

Aaya Khatu Wala Dekho Lile Chadh Aaya Re

आया खाटू वाला देखो,
लीले चढ़ आया रे आया रे,
आए मेरे पालनहारे,
हम दिनों के सहारे,
आया खाटू वाला देखों,
लीले चढ़ आया रे आया रे।।

तर्ज – आया रे खिलोने वाला खेल।



हमने बाबा की,

आज ज्योत जगाई,
आने की खुशियों में,
पलकें हैं बिछाई,
अहलवती के लाले,
भक्तों के रखवाले,
आया खाटू वाला देखों,
लीले चढ़ आया रे आया रे।।



अपने भक्तों की,

क्यों लेते परीक्षा,
अब तो बोल दो क्या,
तुम्हारी है इच्छा,
रो रो कर हम हारे,
तुझको आज पुकारे,
आया खाटू वाला देखों,
लीले चढ़ आया रे आया रे।।



तेरी श्याम कृपा है,

बड़ी ही निराली,
कहे ‘गोपाल’ भर दे,
सबकी झोलियां खाली,
कर दो मन की प्यारे,
हो बाबा श्याम हमारे,
आया खाटू वाला देखों,
लीले चढ़ आया रे आया रे।।



आया खाटू वाला देखो,

लीले चढ़ आया रे आया रे,
आए मेरे पालनहारे,
हम दिनों के सहारे,
आया खाटू वाला देखों,
लीले चढ़ आया रे आया रे।।

Singer: Mandeep Jangra
लेखक – हेमंत गोयल गोपाल।


Previous articleइतना सजो ना मेरे सेठ सांवरे कही नजर ना कोई लग जाए
Next articleहरी नाम का कर सुमिरण शक्ति मिल जाएगी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here